केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भोपाल-कानपुर इकॉनमी कॉरिडोर को फोर लेन में अपग्रेड करने की घोषणा की है. इस इकॉनमी कॉरिडोर के लिए उन्होंने भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यासपुर, सताईघाट से चौका, चौका से कैमाहा पैकेजों के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इसके अलावा मंडला-नैनपुर मार्ग के लिए भी 592 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री गडकरी की ओर से मध्य प्रदेश को मिली इस सौगात पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार बढ़ती रोड कनेक्टिविटी के जरिए विकास का नया अध्याय लिख रही है. उन्होंने कहा कि भोपाल-कानपुर इकॉनमी कॉरिडोर के फोर लेन में अपग्रेडेशन से इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति मिलेगी. यातायात सुगमता के साथ ही सड़क हादसे में भी कमी आएगी. बिजनेस एक्टिविटी में तेजी आएगी और लोकल इकॉनमी को मजबूती मिलेगी.