राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि – जब तक हिंदू समाज खुद मजबूत नहीं होगा, तब तक दुनिया में कोई उसके बारे में चिंता नहीं करेगा. RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर वीकली को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और उस पर मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी हैरान करती है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज और भारत एक दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं. इसलिए हिंदू समाज की गरिमा भारत को भी गौरव दिलाएगी.
मोहन भागवत ने कहा कि एक सशक्त हिंदू समाज ही उन लोगों को साथ लेकर चलने का आदर्श प्रस्तुत कर सकता है. जो आज खुद को हिंदू नहीं मानते जबकि किसी समय वे भी हिंदू ही थे. अगर भारत का हिंदू समाज मजबूत होता है तो स्वाभाविक रूप से दुनिया भर के हिंदुओं को भी ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह काम चल रहा है. लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है. धीरे-धीरे ही सही लेकिन यह स्थिति विकसित हो रही है.