उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा है कि प्रदेश में अफवाह फैलाने या किसी प्रकार का डर पैदा करने की कोशिश की तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ग्रामीण इलाकों में रात के वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाए जाने की खबरें आ रही हैं. ऐसी अफवाह फैली है कि ड्रोन की मदद से चोरी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से आदेश है कि ड्रोन के दुरुपयोग पर सख्ती बरता जाए. यही नहीं ड्रोन मॉनिटनिंग सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त किया जाए. ( तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ नाथ फेसबुक पेज से साभार)