उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने उनका मानदेय बढ़ाने और स्मार्ट फोन देने का एलान किया है. मानदेय में इजाफा और स्मार्टफोन वितरित करने का एलान करते हुए कहा कि इन बहनों की सेवाओं का सम्मान किया जाएगा. उनका प्रशिक्षण और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा, जिससे वो आत्मनिर्भर हो सकें.
Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, कन्या समुंगला जैसे कदम उठाए गए हैं. पिछले 8 साल में हमारी सरकार ने बेटियों की मुफ्त शिक्षा, सामूहिक विवाह योजना में हर बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए की मदद प्रदान की जा रही है. इसके अलावा Chief Minister Yogi Adityanath ने प्रदेश के 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)