उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल इलाके को लिंक एक्सप्रेस का बड़ा तोहफा दिया है. करीब 7300 करोड़ रुपए की लागत से बना 91.35 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे गोरखपुर से आजमगढ़ तक जाकर पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे में मिल जाएगा. इस लिंक एक्सप्रेसवे में गोरखपुर, संतकबीरनगर और अंबेडकरनगर के रास्ते आजमगढ़ आसानी से जाया जा सकेगा. इसके बाद लखनऊ और दिल्ली से गोरखपुर की दूरी और कम हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.
आजमगढ़ के सलारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण करते हुए गोरखपुर पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नाम पर हमें बेवकूफ बनाया गया. वे विकास नहीं करते थे बल्कि मुंबई की डी कंपनी के साथ साझेदारी करते थे. वो सुरक्षा में सेंध लगाते थे. जब कोई आतंकी घटना होती थी तो बदनाम आजमगढ़ होता था. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)