उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही वेतन और पेंशन मिल जाएगी. प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकायकर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों को त्यौहार से पहले ही वेतन देने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत 30 अक्टूबर तक भुगतान कर दिया जाएगा. 31 अक्टूबर को दिवाली के बाद दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और तीन नवंबर को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में त्यौहार से पहले सभी को वेतन मिलने से त्यौहार मनाने में सुविधा होगी.
पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 70 प्रतिशत बढ़ा
योगी सरकार ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी भत्ते में 70 फीसदी का इजाफा किया है. इसका फायदा निरीक्षक से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के करीब 4 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. अब प्रतिवर्ष मुख्य आरक्षी और आरक्षी को 3 हजार रुपए के बदले 4 हजार रुपए वर्दी भत्ता प्रदान किया जाएगा. इस इजाफे से 58 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी.
जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता
यूपी की योगी सरकार जल्द ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का एलान करेगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी इजाफे का एलान किया है.