उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी की खनन नीति अब पारदर्शिता और तकनीक दक्षता का मानक बन चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के मकसद में खनन क्षेत्र अहम भूमिका निभा रहा है. यह सेक्टर अब सिर्फ खनिज उत्पादन का स्रोत नहीं बल्कि राज्य की आर्थिक उन्नति, निवेश संवर्धन और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सेंटर बन गया है.
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में खनन सेक्टर में काम करने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है. साल 2021-22 से 2024-25 तक खनिज राजस्व में करीब 18 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन पर रोकथाम लगाने के लिए ट्रांसपोर्टरों के साथ समन्वय बनाकर मजबूत निगरानी सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)