उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश अब फियरलेस बिजनेस का केंद्र बन चुका है, यूपी आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने बीते 8 साल में सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण दिया है. कारोबार के लिए सुरक्षा, सुगमता और मजबूत इको सिस्टम सबकुछ यूपी में मौजूद है.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Dr Ram Manohar Lohia आयुर्विज्ञिन संस्थान के पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि – यह संस्थान 19 साल से अस्पताल की तरह चल रहा है और बीते 5 साल से टॉप-3 संस्थान में पहुंच गया है. यह बताता है कि हमारी दिशा ठीक है और leadership स्ट्रॉन्ग है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)