उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश से विस्थापित हिंदुओं के मालिकाना हक को लेकर अहम फैसला किया है. साल 1971 में बांग्लादेश से विस्थापित होकर भारत आए हिंदू परिवारों को यूपी में अब घर और जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. एक हाईलेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह सिर्फ जमीन के हस्तांतरण का मामला नहीं है, बल्कि उन हजारों परिवारों के संघर्ष को सम्मान देने को मौका है. दो दशकों से पुनर्वास की प्रतिक्षा कर रहे हैं.
बता दें कि 1971 में बांग्लादेश से विस्थापित हो कर आए तमाम हिंदू परिवार उत्तर प्रदेश के रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में बसाए गए थे. जिनकी संख्या उस वक्त दस हजार से ज्यादा थी. उस वक्त उन्हें कुछ जमीनें भी आवंटित की गई थीं. लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण इन परिवारों को हक नहीं मिल पाया था. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार