Uttar Pradesh ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि अर्जित की है. CAG (महालेखाकार) की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश Revenue Surplus में टॉप पर रहा. इस वित्त वर्ष में यूपी की आमदनी खर्च से ज्यादा रही. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में यूपी का Revenue Surplus 37 हजार करोड़ से ज्यादा रहा. इस लिस्ट में Uttar Pradesh ने Gujarat को दूसरे नंबर धकेल दिया है.
कैग रिपोर्ट 2022-23 (अधिशेष करोड़ में)
यूपी – 37,263
गुजरात – 19,865
ओडिशा – 13,564
झारखंड – 13,564
कर्नाटक – 13,494
छत्तीसगढ़ – 8,592
तेलंगाना – 5,944
उत्तराखंड – 5,310
मध्य प्रदेश – 4,091
गोवा – 2,399 (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)