उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था नए कीर्तिमान बनाने जा रही है. राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) 2024-25 में 29.6 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसा होने पर 2020-21 की तुलना में GSDP में करीब अस्सी फीसदी का इजाफा दर्ज होगा. यह आंकड़ा योजना विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुति के दौरान पेश किया. योजना विभाग के मुताबिक इस दौरान राष्ट्रीय इकॉनमी में यूपी की हिस्सेदारी 8.4% से बढ़कर 8.9% हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमें 2026 तक इस हिस्सेदारी को दस प्रतिशत तक बढ़ाने का टार्गेट रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी की इकॉनमी अब सिर्फ आंकड़ों की प्रगति नहीं बल्कि असल में बदलाव का प्रमाण बन चुकी है. मुख्यमंत्री योगी ने राज्य की आर्थिक यात्रा को संभावनाओं के परिणाम तक की प्रक्रिया बताया. उन्होंने कहा कि ये शानदार नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना से प्रेरित है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)