उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. उत्तर प्रदेश की विकास दर सबसे अच्छी है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आई थी. तब प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बारह लाख करोड़ रुपए था. जो इस वित्त वर्ष के अंत तक 27.50 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2029 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग कहते हैं भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है, वो लोग उत्तर प्रदेश की आर्थिक वृद्धि पर भी सवाल उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की सबस बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है. हो सकता है कि कुछ लोगों को ये अच्छा न लग रहा हो. क्योंकि जिनका अपना निजी एजेंडा होता है, वो देश के विकास को अच्छा नहीं मानेंगे. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)