उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर अहम फैसले लिए हैं. अब प्रदेश में खाने पीने की सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हाल के दिनों में जिस तरह खाने की सामग्री में थूक और पेशाब मिलाने के गंभीर मामले सामने आए हैं उसे देखते हुए अब सरकार सख्त कार्रवाई के लिए कदम उठा रही है. अब सभी रेस्तरां और ढाबों के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेश जरूरी होगा. इसके अलावा हर प्रतिष्ठान के मालिक या फिर मैनेजमेंट का नाम और पता डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा.
यही नहीं हर रेस्तरां और ढाबे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही साफ तौर पर कहा गया है कि हर कर्मचारी को मास्क और ग्लब्स पहनना जरूरी होगा. बता दें कि सरकार ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर मिलावटखोरों और खाने में गंदगी मिलाने वालों पर ठोस नीति बनाई गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी के लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करने दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मिलावटखोरी और खाने की सामग्री में गंदगी मिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.