उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत अब तक 68,000 से ज्यादा युवाओं को 2,751 करोड़ का ब्याज मुक्त और जमानत मुक्त कर्ज मिल चुका है. इसके अलावा राज्य सरकार नवोदित उद्यमियों को और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए दस फीसदी मार्जिन मनी सहायता भी दे रही है.
लखनऊ में मुख्यमंत्री युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्मी विकास अभियान के तहत शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा योजना को एक परिवर्तनकारी पहल बताते हुए कहा कि यह राज्य भर के लाखों युवाओं को स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में असीमित संभावनाएं हैं. सीएम युवा योजना से इन युवाओं को मंच और मार्गदर्शन मिल रहा है. जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके.(तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)