उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार होने के नाते जीएसटी की दरों में छूट का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को ही मिलेगा. उन्होंनें कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी देशवासियों के लिए दीपावली का उपहार है. टैक्स में जन-केंद्रित सुधार से देश की जीडीपी में 0.2 से 0.3 फीसदी यानी दो लाख करोड़ रुपए बढ़ने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इसी अनुपात में राज्य की जीएसडीपी में भी इजाफा होगा.
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि GST में अब 5 और 18 प्रतिशत के दो स्लैब ही मोटे रह गए हैं. उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि घर की रसोई हो या किसान या फिर उद्मी सभी को इससे लाभ होगा. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)