अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों (अर्चकों) के लिए वैकेंसी निकाली है. राम मंदिर परिसर में सभी मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने बाद नियमित पूजन के लिए पुजारियों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए 26 जून से 30 जून तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.
- आवेदक की उम्र 20 से 30 साल के बीच हो.
- आवेदक का गुरुकुल शिक्षा प्राप्त किया होना जरूरी है.
- अयोध्या परिक्षेत्र के लोगों को वरीयता दी जाएगी.
- ट्रस्ट की ओर से भोजन, आवास, 2 हजार रुपए की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी.