मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्तओं ने बिजनेसमैन सुशील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़ की और उन्हें माफी मांगने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को चुनौती दी कि वो मराठी कभी नहीं सीखेंगे. राज ठाकरे जो चाहें वो कर सकते हैं. इसके बाद उनके ऑफिस में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने तोड़ फोड़ की. बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में उधव और राज ठाकरे के करीब आने के बाद मराठी भाषा को लेकर राजनीति गर्मा गई है. पिछले दिनों एक दुकानदार के साथ ही एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा को लेकर मारपीट की गई थी.
‘हां हम गुंडे हैं’
मराठी विजय रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें हिंदी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि – हम हनुमान चालीसा, जय श्रीराम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन आपको मराठी से क्या दिक्कत है. मुंबई की ज्यादातर जमीन अडानी ने हड़प ली है. हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे शहीदों ने मुंबई के लिए अपना खून बहाया और हम अपनी जमीन भी बचा नहीं पाए.
‘मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ’
हिंदी भाषा को महाराष्ट्र के स्कूलों में अनिवार्य किए जाने के फैसले को सरकार द्वारा वापस लिए जाने का जश्न मना रहे उद्धव और राज ठाकरे ने मराठी विजय रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि बेवजह किसी को नहीं मारो, लेकिन अगर कोई ज्यादा ही नाटक करता है तो कान के नीचे बजाओ तो उसका वीडियो मत बनाना.