Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब हिंसा और दरिंदगी की और भी विभत्स तस्वीरें सामने आने लगी हैं. Bangladesh के कूमिला में एक हिंदू महिला से रेप की घटना सामने आई है. इसका खुलासा तब हुआ जब इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा. इसके बाद ढाका विश्वविद्यालय के जगन्नाथ छात्रावास के छात्र विरोध प्रदर्शन करने लगे तो मजबूरी में प्रशासन ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रेप की इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिया कि फौरन इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया जाए. इसके अलावा कोर्ट ने पीड़िता को सुरक्षा और इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. Bangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.