पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा के बाद दहशत में आए हिंदुओं ने पलायन करना शुरू कर दिया है. ये पलायन मुर्शिदाबाद के धुलियान से हो रहा है. यहां लोगों का कहना है कि उनके पानी में जहर मिलाया गया है. 10, 11 और 12 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद से हिंदू डरे हुए हैं. क्योंकि यहां हिंसक भीड़ ने हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति बनाने वाले बाप बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुर्शिदाबाद में ही हुई हिंसा में कुल तीन लोगों की मौत हुई है.
अब ये हिंसा हुगली और मालदा और चौबीस परगना में भी फैल गई है. हिंसक भीड़ तोड़फोड़, आगजनी कर रही है. अब तक इन हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है. इस हिंसा के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं. बीजेपी ने इस हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में 10 अप्रैल से हिंसा हो रही है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है और अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.