पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं. यहां आम लोग पाकिस्तान सरकार और उसकी आर्मी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन शहरों में प्रदर्शन के दौरान बाजार बंद रहे और कई जगहों पर सेना के काफिले पर पत्थरबाजी की गई. यहां आम लोग महंगाई, बेरोजगारी और पाकिस्तान सेना द्वारा आम लोगों पर की जा रही ज्यादती के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. इन प्रदर्शर के दौरान हम तुम्हारी मौत हैं के नारे लगाए जा रहे हैं.
इससे पहले रविवार रात पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. यहां आम लोगों का कहना है कि वो अपने अधिकार मांग रहे हैं. जो पिछले सत्तर साल से नहीं दिए गए हैं. अब पाकिस्तानी सरकार को हमारे हक देने ही होंगे. पाकिस्तान सरकार इन विरोध प्रदर्शन को अब कुचलने में जुट गई है. यहां इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पाकिस्तान को इस बात का डर है कि अगर विरोध प्रदर्शन ऐसे ही चलते रहे तो यहां आजादी की मांग उठ सकती है.