देश में धर्मांतरण और लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर हिंदू समाज की बेटियों की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद हेल्पलाइन सेवा चला रही है. जिसके तहत एक कॉल सेंटर की शुरुआत की गई है. जिसकी मदद चौबिसों घंटे में किसी भी वक्त ली जा सकती है. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाया है.
इस हेल्प डेस्क में धर्मांतरण के शिकार या अपने आस-पास हो रही ऐसी एक्टिविटी होने पर इसके हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है. 9250189206, 9250170850, 9250215363, 9291551199, 7388999996, 9956016175, 8009339999, 8808101616 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है.
इसके अलावा गुजरात में नवरात्रि और गरबा कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कई कदम उठाने का एलान किया है. जिसके तहत गरबा मैदानों का औचक निरीक्षण (सरप्राइज चेकिंग) की जाएगी. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का दावा है कि लव जिहाद जैसे मामलों पर प्रभावित लोग हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, हमारे कार्यकर्ता पुलिस से पहले पहुंचेंगे.