Madhya Pradesh Mandir : नवरात्र चल रहा है, ऐसे में हमारी टीम अपने पाठकों को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के माता के मंदिरों के बारे में बता रही है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट के चौसठ योगिनी मंदिर (Temple Chausath Yoguini) के बारे में. मां का यह मंदिर भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात के पास एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित हैं. 10वीं शताब्दी में कलचुरी साम्राज्य के शासकों ने मां दुर्गा के इस मंदिर का निर्माण करवाया था. इस मंदिर में मां दुर्गा की 64 अनुषंगिकों की प्रतिमा है. यानी यहां देवी मां के साथ 64 योगिनियां निवास करती हैं. इस मंदिर की खासियत ये भी है कि देवियों की प्रतिमा से घिरी भगवान शिव की प्रतिमा है. इस पहाड़ी के शिखर (टॉप) से पूरे इलाके में फैली नर्मदा नदी का अद्भुत सौंदर्य नजर आता है.
चौसठ योगिनी मंदिर तक कैसे पहुंचें?
भेड़ाघाट, जबलपुर से करीब बीस किलोमीटर और भोपाल से 320 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के लिए आप ट्रेन से पहले जबलपुर आना होगा. इसके बाद यहां से बस या फिर टैक्सी की मदद से आप यहां पहुंच सकते हैं. इसी तरह हवाई जहाज से पहले आपको जबलपुर आना होगा. इसके अलावा अगर आप भोपाल से सीधे अपनी कार या अपने किसी और साधन से आते हैं तो यहां पहुंचने में आपको सात घंटे लगेंगे. भेड़ाघाट खुद में एक रेलवे स्टेशन है, लेकिन यहां प्रमुख ट्रेनें नहीं रुकती हैं इसलिए जबलपुर रेलवे स्टेशन से होते हुए यहां आना ज्यादा सुविधाजनक होता है. (तस्वीर साभार – www.mptourism.com)