वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में समिति ने संशोधन के 12 प्रस्तावों को मंजूर किया है और 44 प्रस्तावों को खारिज कर दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मंजूर किए गए 12 प्रस्ताव एनडीए और खारिज हुए 44 प्रस्ताव विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए थे.
बता दें संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि इस अंतिम बैठक में सभी 44 संशोधनों पर चर्चा की गई. जिसमें एनडीए सांसद के 14 सुझावों को मंजूरी दे दी गई है. विपक्षी सदस्यों ने भी कुछ प्रस्ताव रखे, लेकिन वोटिंग के दौरान उन्हें नकार दिया गया.
अब इसके बाद ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट बजट सत्र के दौरान पेश करेगी. वक्फ संशोधन का उद्देश्य बेहतर पारदर्शिता और अवैध रूप से कब्जे वाली प्रॉपर्टी को वापस लेने के लिए कानूनी सिस्टम में सुधार लाना, डिजिटलीकरण, बेहतर ऑडिट लाना मकसद है.