भारत के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि Operation Sindoor के दौरान हम तीन दुश्मनों से लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे सामने मोर्चे पर Pakistan था, जबकि China और तुर्किए हथियार और बाकी ड्रोन मुहैया करा रहे थे. उन्होंने कहा कि China हमारे हर रणनीतिक कदम की लाइव अपडेट Pakistan को दे रहा था. यही नहीं उसने Pakistan को हथियार मुहैया कराए वो हमें हथियारों की टेस्टिंग के लिए लैब की तरह इस्तेमाल कर रहा था. इसी तरह तुर्किए ने बैरेक्टर समेत दूसरे ड्रोन दिए.
न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीस इवेंट में लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हमें कई अहम सबक भी सिखाए. यह एक ऐसा संघर्ष था, जिसने आधुनिक जंग की मुश्किलों को हमारे सामने रखा. इसलिए अब हमें एक स्ट्रॉन्ग एयर डिफेंस चाहिए.
उन्होंने कहा कि Leadership का संदेश साफ था. जिस तरह हमने कुछ साल पहले बर्दाश्त किया. उस तरह से दर्द को सहने की कोई गुंजाइश नहीं थी. Israel के पास Iron Dome जैसे Air Defense System हैं. हमारे पास वैसी सुविधाएं नहीं हैं. भविष्य में होने वाले युद्ध की तैयारी और सुरक्षा पर हमें ध्यान देना होगा.