उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने त्यौहारों के दौरान होने वाले उपद्रव पर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जिनको शांति अच्छी नहीं लगती, कल्याण अच्छा नहीं लगता, जब भी कोई Hindu पर्व और त्यौहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करना हमें भी आता है. हमें उनकी गर्मी शांत करने के लिए डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है.
श्रावस्ती में Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि – एक तरफ इस्लाम अनुयायी बुतपरस्ती का विरोध करेंगे, लेकिन दूसरी तरफ I love Mohammad के नाम पर आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करेंगे. आपने देखा होगा, महापुरुष किसी भी परंपरा में हों, उनका सम्मान होना चाहिए. आस्था अंत:करण का विषय है, प्रदर्शन का विषय नहीं हो सकती. जिसकी जो आस्था है, अपनी आस्था के मुताबिक अपने कार्यक्रमों को संपन्न करें, किसी को आपत्ति नहीं होगी. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)