एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने कहा कि Operation Sindoor के दौरान हमने Pakistan के 5 जेट विमान गिराए. उन्होंने कहा कि – हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया. Pakistan हमारा एय़र डिफेंस सिस्टम नहीं भेद पाया. हाल ही में खरीदे गए एस-400 सिस्टम गेम चेंजर रहे हैं. Pakistan लंबी दूरी के ग्लाइड बम होने के बाद भी इनका इस्तेमाल नहीं कर पाया. उन्होंने आगे कहा कि Pakistan के बहावलपुर में हमले के पहले और बाद की तस्वीरें सबके सामने हैं. वहां कुछ नहीं बचा था. ये तस्वीरें न सिर्फ सैटेलाइट से ली गईं, बल्कि स्थानीय मीडिया ने भी तस्वीरें दिखाई थीं. उन्होने कहा कि हमारी सफलता की प्रमुख वजह सियासी इच्छाशक्ति का होना था. हमें बहुत स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. हमें खुली छूट थी.
इस दावे के बाद उधर अपनी फजीहत होती देख Pakistan बौखला गया. Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि Operation Sindoor के दौरान Pakistan के किसी भी सैन्य विमान को न तो मारा गया और न ही नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि भारतीय सेना के अफसरों को राजनीति की नाकामियों का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. तीन महीने तक इंडिया ने इस तरह का कोई दावा नहीं किया था. जबकि कई स्वतंत्र जांचकर्ताओं ने माना है कि इंडिया ने कई विमान खोए हैं.