प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम घुसपैठियों को देश से निकालकर रहेंगे. इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस औऱ राष्ट्रीय जनता दल घुसपैठियों के साथ खड़े हैं. बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले बिहार में शाम को कहीं निकलना मुश्किल था. गयाजी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे. उस दिनों बिहार में न शिक्षा थी और न रोजगार. न जाने कितनी पीढ़ियों को इन लोगों ने पलयान के लिए मजबूर कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले जेल में बैठकर लोग फाइलों पर साइन करते थे. हम ऐसा बिल लेकर आए हैं, जिसके दायरे में प्रधानमंत्री भी है. गिरफ्तारी होने पर मंत्री पद जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर उनके लिए काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है. मेरा संकल्प है, जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. इसी सोच के साथ पिछले ग्यारह साल में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए. केवल बिहार की बात करें तो 38 लाख से ज्यादा घर बने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 13 हजार करोड़ की योजनाओं की शरुआत की. मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता. पहलगाम आतंकी हमले के बाद मैंने यहां से आतंकियों को मिटाने का संकल्प लिया. दुनिया ने देखा कि ये पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइल उन्हें दफन करके रहेंगी. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)