उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वदेशी हमारे जीवन का ध्येय बने, स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र बने, हम जिएंगे का मंत्र बने, हम जिएंगे स्वदेशी के लिए और मरेंगे अपने देश के लिए. जब भारत इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा, तो दुनिया की कोई ताकत इसका बाल भी बांका नहीं कर पाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर कही. मुख्यमंत्री योगी ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाने की अपील की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी के वीरों पंडित राम प्रसाद बिल्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और उनके साथियों ने ब्रिटिश हुकूमत के सरकारी खजाने पर कब्जा कर उसे स्वतंत्रता संग्राम में लगा दिया. यह रकम महज 46 सौ रुपए थी. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अंग्रेजी हुकूमत ने दस लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए. ( तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)