संत जगदगुरू रामभद्रचार्य ने कहा कि धर्मांतरण एक गंभीर समस्या है, यह समाज को तोड़ने का काम कर रहा है. यह ठीक नहीं है. हम इसका बदला लेंगे. सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ करने वालों को जरूर प्रसाद देंगे. उन्होंने हिंदू समाज की लड़कियों से अपील की है कि वो सजग रहें और लव जिहाद जैसे प्रपंचों से बचें. जगदगुरू रामभद्रचार्य ने कहा कि लड़कियों को अब समझ जाना चाहिए. उन्हें रानी लक्ष्मीबाई की तरह साहसी बनना होगा.
वृंदावन में एक कार्यक्रम के दौरान जगदगुरू रामभद्रचार्य ने कहा कि युवा पीढ़ी को पढ़ाई लिखाई में मन लगाने और संस्कृति से जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजकल कई संत मठ और मंदिर तो बना रहे हैं, लेकिन वो आध्यात्म और शास्त्र अध्ययन से विमुख होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है. इसके अलावा कुछ संतों द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने नाराजगी भी जताई. (तस्वीर – जगदगुरू रामभद्रचार्य जी फेसबुक पेज से साभार)