बरेली में मौलाना तौकीर रजा की अपील के बाद हुए बवाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – मौलाना भूल गया कि शासन किसका है. वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे. हमने कहा कि जाम नहीं होगा. कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे. ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी.
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हे बवाल पर पुलिस ने तेजी से एक्शन लिया है. मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौलाना तौकीर रजा को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा पर साल 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है.
इससे पहले शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद समाज विशेष के लोगों ने जमकर उपद्रव किया. पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठाचार्ज करना पड़ा. बरेली में प्रदर्शनकारियों ने तीन जगह उपद्रव किया. यहां इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समाज के लोगों को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन के जुटने की अपील की थी. नमाज के बाद जुटी भीड़ को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान पथराव होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रशासन का कहना है कि बरेली में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी. लेकिन अब शांति है.
बता दें कि 4 सितंबर को I Love Mohammed विवाद की शुरुआत यूपी के कानपुर से शहर से शुरू हुई. जब यहां जुलूस के दौरान I Love Mohammed लिखा बैनर लगाया गया. इसका स्थानीय संगठनों ने विरोध किया. उनका कहना है कि यह एक नई परंपरा शुरू की गई. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि किसी भी त्यौहार में कोई नई परंपरा नहीं शुरू होगी. इसके बाद प्रशासन ने बैनर को हटवा दिया. इसके बाद यह विवाद देश के दूसरे हिस्सों में शुरू हो गया. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)