उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ पिछले दिनों पाकिस्तानी की संसद में एक पाकिस्तानी सांसद ने की. लेकिन इस बार खुद केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई है. यह तारीफ खत लिखकर की गई है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश में जेम (GeM) पोर्टल के जरिए सरकारी खरीद किए जाने की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर बधाई दी है.
इस खत में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा कि जेम पोर्टल के जरिए सरकारी खरीद बढ़ाने में योगी सरकार का खासा योगदान रहा है. उन्होंने लिखा कि पिछले 5 साल में वित्तीय वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जेम के जरिए की गई खरीद राज्य का विश्वास का प्रमाण है. मुझे खुशी है कि योगी सरकार ने 26 नवंबर 2024 को आदेश जारी करके राज्य के खरीद नियमों में बदलाव किया और जेम को मान्यता दी. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा कि मैं इसके लिए योगी सरकार का धन्यवाद करता हूं. प्रदेश सरकार की यह पहल खरीद संबंधी अधिसूचनाओं को एकीकृत करती है. इसे प्रॉसेस आसान हुआ जेम को अपनाना का रास्ता खुला.
जेम पोर्टल पर खरीद में अव्वल बना यूपी
जेम पोर्टल पर खरीद में उत्तर प्रदेश अव्वल रहा है. पिछले 5 साल में राज्य के विभागों ने पोर्टल से 65, 227.68 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड खरीददारी की है. इसमें नगर विकास विभाग सबसे आगे रहा.
2020-21 में 4622.16 करोड़ रुपए, 2021-22 में 11,285.29 करोड़ रुपए, 2022-23 में 12242.48 करोड़ रुपए, 2023-24 में 202.48 करोड़ रुपए. 2024-25 में 16828.75 करोड़ रुपए. इस तरह से कुल खरीद 65277.68 करोड़ की रही. (तस्वीर – एम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)