प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में बाढ़ से लोग मुश्किल में हैं, ऐसे हालात में मैं रात्रिभोज का आयोजन कैसे कर सकता हूं, यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार का पहला दायित्व पीड़ितों के साथ खड़ा होना है और इस समय उत्सव या भोज से ज्यादा संवेदनशीलता दिखाना जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ जीएसटी सुधार पर बैठक करते हुए कहा कि वो अपने अपने इलाकों में 20 से 30 व्यापारी सम्मेलन आयोजित करें. इसके जरिए वो व्यापारियों और दुकानदारों को जीएसटी के लाभ और सुधारों की जानकारी दी जाए. साथ ही साथ हर सेक्टर में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि से दिवाली तक स्वदेशी मेलों के आयोजन पर जोर देते हुए कहा कि –स्वदेशी थीम के आयोजन स्थानीय कारीगरों, सूक्ष्म और लघु उद्योग और स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए. इससे लोकल लेवल पर निर्मित सामान को प्रोत्साहन मिलेगा और छोटे उद्योगों को ताकत मिलेगी. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)