उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी सनातन पर कोई संकट आया है, सिख गुरुओं ने आगे आकर अपना सबकुछ बलिदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि गुरु तेजबहादुर जी महाराज के 350वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री आवास से कीर्तन करके वहां से रवाना किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – याद रखना, इतिहास में वही जाति-कौम जीवित रही है जो अपने पूर्वजों के शौर्य और योगदान को जीवन में अपनाती है. सिखों की समृद्धि और प्रगति के पीछे भी गुरु परंपरा की राग अनुष्ठा है.
गोरखपुर के पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारे के सौदर्यीकरण के काम का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्हें सिख संतों ने योगी को भगवा पगड़ी पहनाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में तय कर दिया है. गुरु गोविंद सिंह महाराज के 4 साहबजादे इस देश और धर्म की रक्षा के लिए खुद के जीवन को बलिदान कर दिया. उन्हें जान बख्शने के बदले इस्लाम स्वीकार करने का लोभ, लालच दिया गया, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और अपना जीवन बलिदान कर दिया. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)