उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ जहां छठ पूजा जैसे पर्व और त्योहारों के साथ हम एक दूसरे को जोड़ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारत में रह कर भारत के ही अस्तित्व के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम जाति, मत मजहब में बंटे होते हैं तो दुनिया के दूसरे लोग हम पर राज करते हैं. लेकिन जब हम 140 करोड़ एक साथ बोलेंगे तो भारत की तरफ कोई नजर उठा कर नहीं देख पाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें लखनऊ में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा छठ पर्व पर लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. बता दें कि इससे पहले उनका बंटेंगे तो कटेंगे का नारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. हिंदू समाज के लोग उनकी इस अपील को गंभीरता से ले रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.
अगस्त महीने में आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. देश तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जब भारत को आजादी मिली तो बंटवारा हुआ. उसके बाद लोगों ने बंटवारे की भयावहता देखी. बंटेंगे तो कटेंगे ही निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो.