पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू के एक बयान को लेकर विवाद हो गया है. उन्होंने ममता बनर्जी के लिए पति खोजने की सलाह दी है. उनके इस बयान पर टीएमसी भड़की हुई है. उसने हिंसा की धमकी भी दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मार्कंडेय काटजू ने लिखा है कि – बंगाली लोग ममता बनर्जी के लिए अच्छा पति क्यों नहीं ढूंढते.
मार्कंडेय काटजू के इस पोस्ट को तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने अपने अकाउंट से शेयर किया है और उन्हें माफी मांगने की धमकी भी दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू अपने बयानों को लेकर अक्सर विवाद में रहते हैं. इस बार उन्होंने ममता बनर्जी की शादी को लेकर बयान दिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. (तस्वीर साभार – Mamta Banerjee फेसबुक पेज से साभार)