लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि प्रदेश के 7 शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए बनने वाले हॉस्टल का नाम लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाएगा. घर से दूर नौकरी कर रही कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास देने के लिए आगरा, कानपुर, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज में महिला हॉस्टल बनाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने महिलाओं और हस्तशिल्प के लिए किए गए कामों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोकमाता से प्रेरणा ले रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बनारस की साड़ी की तरह रानी अहिल्याबाई ने महेश्वर की साड़ियों का निर्माण कराकर उसे पहचान दिलाई. महिलाओं को कामकाजी बनाने में उनके योगदान से प्रेरित हमारी सरकार महिलाओं के लिए हॉस्टल खोलने जा रही है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)