उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिए योगी सरकार ने करीब 15,000 की मेगा विकास योजना पर तेजी से काम कर रही है. जिसका मकसद मेरठ शहर को स्मार्ट औऱ स्वच्छ बनाना है. योजना के तहत 93 प्रोजेक्ट्स में से 6 परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस योजना की समीक्षा की.
योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर को खेल, शिक्षा, संस्कृति और व्यापार का आदर्श केंद्र बनाया गया. शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.शहर में साफ सफाई, नदियों का पुनर्जीवन और प्राकृति तरीके से सीवेज ट्रीटमेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)