मध्य प्रदेश के इंदौर ने एक दिन में ग्यारह लाख पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) बनाया है. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में पौधारोपण किया. बीएसएफ रेवती रेंज में रविवार सुबह 6 बजे से शंखनाद के साथ पौधारोपण शुरू किया गया. दस घंटे में 11 लाख से ज्यादा पौध लगाए गए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पेड़ जीवित ऋषि-मुनियों की तरह होते हैं. जैसे ही रिकॉर्ड बना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ नाचने लगे. इंदौर में पौधारोपण का रिकॉर्ड बनने से पहले असम के पास यह रिकॉर्ड था.
इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा कि इंदौर अब एजुकेशन का हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इंदौर में एक दिन में ग्यारह लाख पेड़ लगाए गए हैं, इंदौरवालियों ने धरती माता का ऋण उतारा है, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.