उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर एक्शन का निर्देश दिया है. उन्होंने अवैध टैक्सी स्टैंड और सड़क पर अतिक्रमण तत्काल हटाने, स्ट्रीट वेंडर्स से सड़क जाम न हो, इस पर सख्त नजर रखने को कहा है. यही नहीं उन्होंने धर्मस्थलों पर अवैध रूप से बज रहे लाउडस्पीकरों पर तत्काल कार्रवाई को कहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अधिकारियों को आने वाले त्योहार को लेकर सतर्क और सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में उन्होंने कहा कि आने वादे दिनों में रमजान शुरू होने जा रहा है, फिर 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली और इसी दिन जुमे की नमाज भी है. इस दौरान कई जगह शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. ऐसे में सभी अधिकारी ग्राउंड पर रहें जिससे शांति से त्योहार संपन्न हों. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)