उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगामी बजट में यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा दे सकती है. इस बार के बजट में गरीब युवा, किसान और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं शामिल हो सकती हैं. बता दें कि योगी सरकार 20 फरवरी को विधानमंडल अपना नौवां बजट पेश करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले पंचायत चुनाव का असर भी बजट में देखा जा सकता है. वित्त विभाग बजट को अंतिम रूप देने में जुटा है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सरकार काशी, मथुरा और अयोध्या के लिए भी धनराशि जारी कर सकती है. सरकार युवा उद्मी विकास अभियान को विस्तार देने के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को टैबलेट और मोबाइल देने के लिए राशि आवंटित कर सकती है. इसके अलावा गरीबों को सस्ती बिजली और किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के वादे को पूरा करने के लिए ऊर्जा विभाग को जरूरी धनराशि सब्सिडी के रूप में दे सकती है. साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की योजनाएं भी आगामी बजट में दिख सकती हैं. (तस्वीर साभार- MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)