उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाने जा रही है. 16 साल बाद सेवा नियमावली बनने से इन एक लाख सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि इससे उन्हें पदोन्नति और स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी.
सफाई कर्मचारियों की मांग पर प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है. इसकी सिफारिश पर इन कर्मचारियों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी. सफाई कर्मचारी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे. जिसे अब योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)