उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिला किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि – प्रदेश सरकार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 महिला किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) को मॉडल के रूप में डेवलप करेगी. इसका मकसद महिला किसानों को उनके प्रोडक्ट को जुटाने, प्रसंस्करण करने और उचित कीमत पर बेचने में मदद करना है. योगी सरकार की इस पहल से महिला किसानों को अपने प्रोडक्ट को स्थानीय बाजार से कनेक्ट करने और खेती किसानी में नवाचार को बढ़ाने का मौका मिलेगा.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में जुटी है. इसके लिए कुटीर उद्योग, डेयरी, प्रसंस्करण, हथकरघा और दूसरे हस्तशिल्प के काम से महिलाओं को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग और फंड की व्यवस्था की गई है. (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)