उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2030 तक यूपी के निर्यात को 3 गुणा बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है. साल 2024-25 में करीब दस प्रतिशत ज्यादा निर्यात होने से सरकार उत्साहित है. सरकार को उम्मीद है कि अगर किसानों को बेहतर बाजार मिल जाए तो यूपी न केवल देश बल्कि दुनिया के बाजार में अपनी पैठ बना सकता है. योगी सरकार को उम्मीद है कि इस लक्ष्य को पाने में कृषि क्षेत्र अहम भूमिका निभाएगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश से खाड़ी देशों को बड़ी मात्रा में सब्जियों का निर्यात बढ़ा है. प्रदेश के सब्जी और फल उत्पादकों को अंतर्राष्ट्रीय जल मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी मिली और इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार मिला है. ऐसे में यूपी के लिए नए लक्ष्य को पाना आसान होगा. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)