यूपी में योगी सरकार अब बौदध और सिख श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौदध और सिख श्रद्धालुओं के लिए 2 तीर्थ यात्रा शुरू करने का निर्देश दिया है. इस मकसद से बौदध श्रद्धालुओं के लिए बौद्ध तीर्थ योजना और सिख श्रद्धालुओं के लिए पंच तख्त यात्रा योजना शुरू की जाएगी. दोनों योजनाओं के तहत तीर्थयात्रियों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
धर्मार्थ कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – तीर्थ यात्राएं भारतीय संस्कृति में आत्मिक उत्थान और सामाजिक समरसता का माध्यम रही है. ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व है कि वह नागरिकों को उनकी आस्था से जुड़े स्थलों तक पहुंचने में मदद प्रदान करे. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के चयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कमजोर आय वर्ग के लोगों की वरीयत दी जाए.
पंच तख्त योजना में शामिल तीर्थ
- श्रीआनंदपुर साहिब
- श्रीअकाल तख्त साहिब
- श्रीदमदमा साहिब
- श्री तख्त सचखंड श्री हुजूर साहिब
- श्री हरमंदिर जी साहिब (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)