उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नगरीय निकायों में संपत्ति से जुड़ी सेवाओं को आसान और समान बना रही है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वसीयत, बंटवारा या नामांतरण जैसे मामलों में अब सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में समान प्रक्रिया और शुल्क व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, अलग-अलग जिलों में अलग शुल्क होने की वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस असमानता को दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं. इससे आम लोगों की मुश्किलों का अंत होगा. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)