उत्तर प्रदेश की Yogi सरकार गरीबों लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है. यूपी के सभी ग्राम पंचायतों में हर गरीब तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. इन योजनाओं में केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग की कई योजनाएं शामिल होंगी.
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
Yogi सरकार के इस अभियान का मकसद है कि जिसे भी अब तक इन योजनाओं का फायदा नहीं मिला है, उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए और इसका लाभ उन्हें मिले यह सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा निष्क्रिय Jan Dhan खातों की KYC का फिर से सत्यापान करके नए Bank Account खोले जाएंगे. साथ ही साथ Insurance और pension plans में नामांकन भी कराया जाएगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)