उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को मुख्तार अंसारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत मिली है. कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की अर्जी को खारिज कर दिया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी को हस्तक्षेप योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है.
दरअसल, 28 मार्च, 2024 को यूपी की बांदा जेल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. जिसके बाद उनके बेटे ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी जांच की अर्जी दी थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बता दें कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी पर एनएसए समेत 65 से ज्यादा केस दर्ज थे. जिसमें कृष्णानंद राय हत्याकांड भी शामिल था. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)