उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 12 शहरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. शहरी विकास के लिए प्रदेश सरकार 12 प्रमुख शहरों में नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने जा रही है. ये परियोजनाएं जून से दिसंबर के बीच कई फेज में शुरू की जाएंगी.
12 शहरों के नाम
इन 12 शहरों में लखनऊ, आगरा(ककुआ), बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, झांसी, मथुरा (ट्रांसपोर्ट नगर), कानपुर (न्यू कानपुर सिटी योजना), मुरादाबाद (डिडौसी), बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ शामिल हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 59 नगरों की जाआईएस आधारित महापरियोजनाएं तैयार की जा रही है. जिसमें 42 के लिए इजाजत मिल गई है. वहीं बाकी चार के लिए मई में प्रक्रिया पूरी की जाएगी. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)