उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. प्रदेश सरकार ने 16 जिलों में हजार मीट्रिक टन तक की क्षमता वाले गोदाम बनाने का फैसला लिया है. इस योजना से किसानों को उनकी फसल का भंडारण करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ उन्हें अब फसलों को कम दाम पर बेचने की मजबूरी नहीं होगी और बाद में वो बाजार में सही कीमत पर अपनी फसल बेच सकेंगे. इस तरह किसान बिचौलियों और कर्ज के जाल से भी बच जाएंगे. जल्द ही इन गोदाम का निर्माण शुरू कराया जाएगा.
16 जिलों के नाम- मथुरा, लखनऊ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच, रायबरेली, एटा, कानपुर, झांसी, पीलीभीत, जालौन, कुशीनगर, महाराजनगर (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)