पिछले दिनों किडनैप किए गए कॉमेडियन सुनील पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. सुनील पाल ने कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा है कि – ऐसे बदमाशों से निपटने के लिए योगी सरकार है. उन्होंने कहा कि – मैं प्रार्थना करता हूं कि योगी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहें. अपने वीडियो संदेश में सुनील पाल ने कहा कि – जैसा कि सारा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरे अपहरण की घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास हुई थी. आप सभी ने सुना होगा. मैं योगी सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिनके निर्देशन में मेरठ पुलिस ने, यूपी पुलिस ने बड़ी बहादुरी के साथ इस केस का सामना किया. अपराधियों पर सख्ती से एक्शन लिया गया. मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. बदमाशों को सख्त से सख्त सजा मिल रही है. पुलिस जांच में सारा सच सामने आ जाएगा कि मुझे किडनैप करने में कौन-कौन शामिल था. इसके बाद आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी.
कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि भगवान न करे ऐसी घटना किसी के भी साथ हो और होगी भी कैसे हमारी योगी सरकार है ना निपटने के लिए. आदरणीय योगी जी, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा ऐसे ही यशस्वी यूपी के मुख्यमंत्री बने रहें और पुलिस को भी दिशा निर्देशन देते रहें. सत्यमेव जयते.
बता दें कि उन्हें एक इवेंट में शामिल होने के लिए बुलाकर दिल्ली से मेरठ के बीच अगवा कर लिया गया था. ऑनलाइन आठ लाख रुपए फिरौती लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड लवी पाल के एक साथी अर्जुन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बिजनौर पुलिस ने भी लवी के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर अपहरण के मास्टरमाइंड लवी पाल ने बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाल दी है. कोर्ट ने इस केस में बिजनौर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. (तस्वीर साभार – Sunil Pal Comedian फेसबुक पेज से साभार)